असम्भवता
जब हो असम्भवता की साया
तब निष्ठा हो अतुलिय,
जब हो चुनौतिओ की आहट,
तब सफलता की हो दस्तक
जब सपनो को लगने लगे बेड़ियाँ
तब काबिलयत बने हथियार
और जब जूनून हो रगों में इतना ,
जो बदलदे लहरों की दिशा,
तब पहचान हो तुम्हारी सम्भवता
और परिहास लगे असम्भवता।
No comments:
Post a Comment